Frequently Asked Questions


किस उम्र का व्यक्ति रक्तदान कर सकता है?
18-65 उम्र का एक स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।
महिलाएं कितने समय बाद रक्तदान कर सकती है?
महिलाएं 04 माह तथा पुरूष 03 माह बाद पुनः रक्तदान कर सकते है।
रक्तदान करने में कितना समय लगता है?
काउन्सिलिंग, मेडिकल चेकअप के उपरान्त रक्तदान करने की प्रक्रिया में मात्र 10-15 मिनट का समय लगता है।
मैं रक्तदान क्यों करू?
आपके रक्तदान से 04 लोगों की जान बचायी जा सकती है तथा आपको भी अनेकों फायदे होते है जैसे कैंसर की संभावना कम हो जाती है क्लोस्ट्राल की मात्रा भी घटाती है, नि:शुल्क रक्त की 05 जॉच होती है, मेडिकल चेकअप होता है, सबसे प्रमुख दूसरे के लिए कुछ करने की भावना से आत्म संतुष्टी मिलती है, इसलिए आपको भी रक्तदान करना चाहिए।
रक्तदान के पश्चात् क्या मेरे रक्त का क्या होता है?
रक्तदान के पश्चात् आपके रक्त में एच0आइ्र0वी, हेपेटाटिस-बी एवं सी, मलेरिया तथा सिफलिस की जॉंचे की जाती है तत्पष्चात् रक्त जरूरतमंद को दिया जाता है।
कहीं रक्तदान करने के बाद मुझे कमजोरी तो नहीं आ जाएगी।
नहीं, यह एक भ्रान्ति है, रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती है। आपके शरीर में नये रक्त का निर्माण शीघ्र ही हो जाता है।
मैंने आज रक्तदान किया है, क्या मेरा ब्लड ही मेरे मरीज को चढ़ाया जाएगा?
नहीं, आपके ब्लड की जॉंच किये जाने के पश्चात् ही किसी को रक्त चढ़ाने के लिए दिया जाएगा। आपके मरीज को रक्तकेन्द्र पर उपलब्ध ब्लड ग्रुप का मिलान करने के पश्चात् दिया जाएगा।
मेरी उम्र 62 वर्ष है मैं पहली बार रक्तदान करना चाहता हॅू क्या मैं कर सकता हूँ ?
आप रक्तदान नहीं कर सकते है, रक्तदान करने वाले के लिए अधिकतम् उम्र 60 वर्ष है।
प्लेटलेट्स एफरेसिस क्या होती है?
प्लेटलेट्स एफरेसिस एक रक्तदान प्रक्रिया है जिसमें रक्तदाता के रक्त से केवल प्लेटलेट्स ही एफरेसिस विधि से निकाला जाता है।
प्लेटलेट्स एफरेसिस विधि से कितने दिन पश्चात् दुबारा कर सकते है?
48 घण्टे के पश्चात् दुबारा प्लेटलेट्स एफरेसिस विधि से किया जा सकता है, परन्तु प्लेटलेट्स काउन्ट 1.50 लाख से अधिक होनी चाहिए।
प्लेटलेट्स एफरेसिस विधि से रक्तदान हेतु कितना वजन एवं उम्र होना चाहिए?
प्लेटलेट्स एफरेसिस विधि से रक्तदान हेतु वजन कम से कम 50 किग्रा0 एवं उम्र 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए?
क्या रक्तदान में वजन में भी कुछ सम्बन्ध होता है।
यदि आप का वजन 45 किग्रा0 है तो आप 350ml (होल ब्लड) और आपका वजन 50 किग्रा0 से अधिक है तो आप 450ml (कम्पोनेंट) हेतु रक्तदान कर सकते है।
रक्तदान करने के लिए कम से कम कितना हीमोग्लोबिन होना चाहिए?
रक्तदान करने के लिए कम से कम 12.5 ग्राम हीमोग्लोबिन होना चाहिए।
क्या महिलाएं हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से कम होने पर रक्तदान कर सकती है?
नहीं, महिलाओं के लिए भी रक्तदान के लिए हीमोग्लोबिन कम से कम 12.5 ग्राम होना चाहिए।
एच.आई.वी. पॉजिटव, हेपेटाइटिस-बी, सी अथवा सिफलिस संक्रमित व्यक्ति क्या रक्तदान कर सकता है?
एच.आई.वी. पॉजिटव, हेपेटाइटिस-बी, सी अथवा सिफलिस संक्रमित व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकता है।
यदि किसी ने सेक्स वर्कर के रूप में कार्य किया है तो क्या वह रक्तदान कर सकता है?
यदि किसी ने सेक्स वर्कर के रूप में कार्य किया है या सेक्स वर्कर के साथ सेक्स किया है तो आप रक्तदान नहीं कर सकते है।
पिछले माह में मुझे मलेरिया हुआ था क्या मैं रक्तदान कर सकता हॅू?
आप रक्तदान नहीं कर सकते है, मलेरिया से ठीक होने के 3 माह पश्चात् ही रक्तदान किया जा सकता है।
क्या सीरम क्रिएटिन 19.2 मिग्रा0 है तो क्या रक्तदान कर सकते है।
यदि सीरम क्रिएटिन 19.2 मिग्रा0 है तो आप रक्तदान नहीं कर सकते है। रक्तदान करने के लिए रक्तदाता का स्वस्थ्य होना जरूरी है।
मेरा हीमोग्लोबिन 18.5 है तो क्या मैं रक्तदान कर सकता हॅू?
यदि हीमोग्लोबिन की मात्रा यदि 18 से 19 के बीच रहती है तो आप रक्तदान कर सकते है, परन्तु आपका रक्त किसी मरीज को चढ़ाया नहीं जा सकता है। यह रक्तदान आपके इलाज का एक हिस्सा होता है।
क्या ल्यूकोड्रमा व्यक्ति रक्तदान कर सकता है?
ल्यूकोड्रमा व्यक्ति रक्तदान कर सकता है, लेकिन यदि आप कोई मेडिसिन ले रहे है तो आपके चिकित्सक के सलाह पर रक्तदान कर सकते है।
पिछले माह मैंने कान छेदवाया है तो क्या रक्तदान कर सकते है?
यदि पिछले 12 माह के अन्दर कान छेदवाया है तो आप रक्तदान नहीं कर सकते है।
06 माह पहले टाईफाइड हुआ है तो क्या रक्तदान कर सकते है?
यदि पिछले 12 माह के अन्दर टाईफाइड हुआ है तो आप रक्तदान नहीं कर सकते है।
यदि पिछले 12 माह के अन्दर टाईफाइड हुआ है तो आप रक्तदान नहीं कर सकते है।
पिछले 02 सप्ताह के अन्दर यदि एन्टिबायटिक ली है तो आप रक्तदान नहीं कर सकते है।
एक सप्ताह से यू0टी0आई0 की समस्या है क्या रक्तदान कर सकते है?
यू0टी0आई0 ठीक होने के 02 सप्ताह पश्चात् आप रक्तदान कर सकते है।
क्या डायबिटिक व्यक्ति रक्तदान करता है?
यदि आप डायबिटिक है और आप मुह से दवा ले रहे है और पिछले 04 सप्ताह में आपकी दवा में या दवा की मात्रा में बदलाव नहीं किया है तो रक्तदान करते है यदि आप इंसूलिन का इंजेक्शन ले रहे तो आप रक्तदान नहीं कर सकते है।
मुझे स्वयं के ब्लड ग्रुप की जानकारी नहीं है तो क्या मैं रक्तदान कर सकता हॅू?
यदि आपको अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी नहीं है तो भी आप रक्तदान कर सकते है।
मैंने दॉंत निकलवाया है मैं रक्तदान कब कर सकता हॅू?
दॉंत निकलवाने के 06 माह पश्चात् आप रक्तदान कर सकते है।
रक्तदान के लिए कम से कम ब्लड प्रेसर कितना होना चाहिए।
रक्तदान के लिए कम से कम 100/60 ब्लड प्रेसर होना चाहिए।
क्या पोस्ट ऑपरेटिव कारसिनोमा रक्तदान कर सकते है?
पोस्ट ऑपरेटिव कारसिनोमा में रक्तदान करने की सलाह नहीं दी जाती है।
माइग्रेन के मरीज क्या रक्तदान कर सकते है?
माइग्रेन के मरीज को यदि सप्ताह में एक बार से कम माइग्रेन का दर्द होता है तो वह रक्तदान कर सकता है।
यदि कोई व्यक्ति एसप्रिन ले रहा है तो क्या रक्तदान कर सकता है?
यदि कोई व्यक्ति ने 03 के अन्दर एसप्रिन लिया है तो उसका रक्त प्लेटलेट्स के लिए नहीं लिया जा सकता है।
08 माह पूर्व रक्त चढ़ाया गया है क्या मैं रक्तदान कर सकता हॅू?
नहीं, रक्त चढ़वाने की स्थिति में 12 माह तक आप रक्तदान नहीं कर सकते है।
पिछले 04 महीने से मेरा वजन अचानक घट रहा है क्या मैं रक्तदान कर सकता हॅू?
पिछले 06 महीने से यदि वजन अचानक घट रहा है तो रक्तदान नहीं कर सकते है तथा वनज घटने के कारण के लिए आपनी सम्पूर्ण जॉंच करायें।
मुझे दस्त हो रहे है तो क्या मैं रक्तदान कर सकता हॅू?
दस्त ठीक होने के 02 सप्ताह बाद आप रक्तदान कर सकते है।
हाइपरटेंषन वाले व्यक्ति रक्तदान कर सकते है?
हाइपरटेंषन वाले व्यक्ति यदि ब्लडप्रेसर यदि सामान्य है और पिछले 04 सप्ताह में आपकी दवा या दवा की मात्रा में बदलाव नहीं किया है तो रक्तदान करते है।
सुनने में आता है कि थैलेसीमिया के मरीजों को लगातार रक्त की आवष्यकता पड़ती है। कृपया इसके बारे बताये।
थैलेसीमिया एक अनुवांषिक रोग है जो परिवार से आता है थैलेसीमिया दो प्रकार के होते है मेजर एवं माइनर, यदि थैलेसीमिया मेजर की शादी होती तो उनके 25 प्रतिषत बच्चे थैलेसीमिया ग्रसित होने की संभावना रहती है। थैलेसीमिया मेजर के बच्चे 4-6 माह तक के उम्र तक रक्त की कमी रहती है इस उम्र में लाल रक्त कोषिकाए 120 दिन के स्थान पर जल्दी ही टूट जाती है जिससे रक्त की कमी हो जाती है, जिससे छोटे बच्चों को माह में एक बार तथा बड़े बच्चों को प्रत्येक 15 दिन में रक्त की आवश्यकता होती है। बार-बार रक्त चढ़ाने के कारण बच्चों के शरीर में आयरन की मात्रा अधिक हो जाती है। जिससे दवाओं का सहारा लेना पड़ता है।
डोनर कार्ड की वैधता कितनी होती है?
डोनर कार्ड की वैधता अधिकतम् 03 माह तक होती है|
क्या माहवारी के दौरान रक्तदान किया जा सकता है?
माहवारी के दौरान रक्तदान नहीं किया जा सकता है।
गर्भावस्था में रक्तदान कर सकते है?
गर्भावस्था में आप रक्तदान नहीं कर सकती है।
प्रसव के उपरान्त कितने दिन बाद रक्तदान कर सकते है?
प्रसव के उपरान्त बच्चे को दूध पिलाने तक आप रक्तदान नहीं कर सकती है।
मेरा बच्चा ऑपरेषन से पैदा हुआ है, मैं उसे दूध नहीं पिला रही हॅू क्या मैं रक्तदान कर सकती हॅू?
इस परिस्थितियों में ऑपरेषन के एक वर्ष पश्चात् आप रक्तदान कर सकती है।
मैंने 8 माह पूर्व गर्भपात कराया था क्या मैं रक्तदान कर सकती हॅू?
हॉं, गर्भपात के 6 माह उपरान्त रक्तदान किया जा सकता है।
रक्तदान करने के बाद प्लेटलेट्स एफरेसिस विधि से कितने दिन बाद कर सकते है?
रक्तदान करने के बाद प्लेटलेट्स एफरेसिस विधि से 28 दिन बाद कर सकते है।
प्लेटलेट्स कम होने पर रक्तदान कर सकते है?
प्लेटलेट्स कम होने पर होल ब्लड का रक्तदान किया जा सकता है।
प्लेटलेट्स एफरेसिस विधि से रक्तदान के लिए कितने टी0एल0सी0 होना चाहिए?
प्लेटलेट्स एफरेसिस विधि से रक्तदान के लिए 4000-10000 के मध्य टी0एल0सी0 होना चाहिए।
प्लेटलेट्स एफरेसिस विधि से रक्तदान के लिए हीमोग्लोबिन तथा प्लेटलेट्स कितना होना चाहिए?
प्लेटलेट्स एफरेसिस विधि से रक्तदान के लिए हीमोग्लोबिन कम से कम 12.5 ग्राम और प्लेटलेट्स 1.5 लाख होने पर ही आप रक्तदान कर सकते है।
कोविड के समय में क्या रक्तदान करना सुरक्षित है?
कोविड के समय में भी भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए रक्तदान कराया जाता है। अतः रक्तदान शिविर एवं रक्तकेन्द्र में जाकर रक्तदान करें।
कोविड वैक्सीनेशन के कितने दिन बाद रक्तदान कर सकते है?
कोविड वैक्सीनेशन की किसी भी खुराक के 14 दिन बाद रक्तदान किया जा सकता है।
कोविड संक्रमित रक्तदाता का रक्त किसी मरीज को चढ़ाया जाता है तो क्या मरीज कोविड संक्रमित हो सकता है?
कोविड संक्रमित रक्तदाता का रक्त मरीज को चढ़ाया जाता है तो मरीज कोविड संक्रमित नहीं होगा।
मुझे पिछले माह कोविड हुआ था मैं रक्तदान कब कर सकता हॅू?
कोविड के ठीक होने (आर0टी0पी0सी0आर0 निगेटिव होने या बुखार के अखिरी दिन) के 28 दिन बाद आप रक्तदान कर सकते है।
यदि मैं रक्तदान करने का निर्णय ले रहा हूँ तो मुझे किस आहार का पालन करना चाहिए?
आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थ, जैसे रेड मीट, मछली, पोल्ट्री, बीन्स, पालक, आयरन से भरपूर अनाज, सब्जी और किशमिश खाकर अपने आहार में एक स्वस्थ आयरन स्तर बनाए रखें।
मैं थोड़ा नर्वस महसूस कर रहा हूं!
क्यों? घबराएं नहीं, किसी भी ब्लड कैंप में जाएं और किसी सलाहकार से मिलें जहां प्रेरक आपकी मदद के लिए तैयार हों।
क्या रक्तदान के लिए जाते समय मुझे अपने साथ कुछ ले जाने की आवश्यकता है?
कृपया एक पहचान पत्र साथ रखें जिसमें आपकी जन्मतिथि का उल्लेख हो।
रक्तदान के लिए जाने से पहले मुझे क्या खाना चाहिए?
आप सामान्य आहार खा सकते हैं जैसा कि आपने दैनिक दिनचर्या में लिया था लेकिन यह एक हेल्दी भोजन होना चाहिए.
एकत्रित रक्त के प्रत्येक बैग के लिए ब्लड बैंक में कौन से प्रयोगशाला परीक्षण किए जाते हैं?
प्रत्येक रक्तदान पर, निम्नलिखित अनिवार्य परीक्षण किए जाते हैं:
  • Hepatitis B – HBsAg
  • Human immunodeficiency virus – anti-HIV 1 and 2 and HIV NAT (nucleic acid testing)
  • Hepatitis C – anti-HCV and HCV NAT
  • Syphilis – syphilis antibodies.
  • Malarial antibodies
  • and some othe test Contact to a blood center
दान से पहले उपरोक्त प्रयोगशाला परीक्षण क्यों नहीं किए जाते हैं?
वे समय लेने वाले परीक्षण हैं, और यदि रक्तदान से पहले शिविर में किया जाता है, तो रक्तदाताओं को अत्यधिक देरी होगी, और रक्तदाता शिविर छोड़ सकते हैं और हमेशा के लिए रक्तदान करने से परहेज कर सकते हैं।
ब्लड बैंक में रक्त कितने समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है?
सामान्यतया, हम रक्त को रेफ्रिजरेटर में संग्रहीत करते हैं, जहां हम इसे 42 दिनों तक संग्रहीत कर सकते हैं।कृपया Donation Process link एसoबीoटीoसीo होम पेज पर देखें
रक्तदान शिविर में आप कितना रक्त लेते हैं?
एक रक्तदान के दौरान, आप लगभग 470 मिलीलीटर रक्त देंगे। यह औसत वयस्क के रक्त की मात्रा का लगभग आठ प्रतिशत है। शरीर इस मात्रा को 24 से 48 घंटों के भीतर बदल देता है, और 10 से 12 सप्ताह में लाल रक्त कोशिकाओं की पूर्ति करता है।
उस थैले में कौन सा द्रव होता है, जिसमें रक्त लिया जाता है?
इसे एंटी-कौयगुलांट कहा जाता है और यह रक्त को थक्का जमने से रोकता है।
कोई कितनी बार रक्त दे सकता है?
  1. अधिकतर लोग हर 56 दिन में पूरा रक्तदान कर सकते हैं।
  2. अधिकांश लोग हर 112 दिनों में लाल रक्त कोशिकाओं को दान कर सकते हैं।
  3. आप आमतौर पर हर 7 दिनों में एक बार, साल में 24 बार तक प्लेटलेट्स दान कर सकते हैं।
  4. आप आमतौर पर हर 28 दिनों में, साल में 13 बार तक प्लाज्मा दान कर सकते हैं।
  5. यदि आप कई प्रकार के रक्तदान करते हैं, तो इससे आपके द्वारा प्रति वर्ष दिए जाने वाले रक्तदान की संख्या कम हो जाएगी।
क्या रक्तदान बहुत दर्दनाक होता है ?
जब सुई आपकी बांह में डाली जाती है तो आपको दर्द का अनुभव हो सकता है। रक्त लेते समय आपको कोई दर्द महसूस नहीं होना चाहिए, लेकिन आप उस जगह पर असहज महसूस कर सकते हैं जहां सुई आपके हाथ में डाली जाती है।
एड्स क्या है? क्या रक्तदान करने से एड्स होने की कोई संभावना है?
एचआईवी (ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस) एक वायरस है जो उन कोशिकाओं पर हमला करता है जो शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करता है, जिससे व्यक्ति अन्य संक्रमणों और बीमारियों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाता है। यह एचआईवी पीड़ित व्यक्ति के कुछ शारीरिक तरल पदार्थों के संपर्क में आने से फैलता है, आमतौर पर असुरक्षित यौन संबंध के दौरान (एचआईवी को रोकने या इलाज के लिए बिना कंडोम या एचआईवी दवा के यौन संबंध), या इंजेक्शन दवा उपकरण साझा करने के माध्यम से।
रक्त में Rh factor क्या है?
लगभग हमेशा, एक व्यक्तिगत Rh (आरएच) factor लाल रक्त कोशिकाओं की सतह पर पाया जाने वाला एक प्रोटीन होता है। अगर आपके खून में प्रोटीन है, तो आप Rh पॉजिटिव हैं। अगर आपके खून में प्रोटीन की कमी है, तो आप Rh नेगेटिव हैं। Rh पॉजिटिव सबसे आम ब्लड ग्रुप है।
Back To Top