7th Floor, Mandi Parishad Bhawan, 16, A.P. Sen Road, Charbagh,
Lucknow, Uttar Pradesh- 226001
 0522-2638898

  INSTRUCTIONS

कृपया फ़ॉर्म भरने से पूर्व निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें |
PLEASE READ THE INSTRUCTIONS CAREFULLY BEFORE FILLING THE FORM

आवेदन पत्र भरने के लिए निर्देश

  1. ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व बेवसाइट पर उपलब्ध राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद, भारत सरकार के दिशा-निर्देश, राजकीय रक्त संचरण परिषद, उत्तर प्रदेश के दिशा-निर्देश तथा आवेदन फार्म को भली-भाँति पढ़ ले तथा आवश्यक संलग्नक की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें।
  2. सोसाइटी/ ट्रस्ट के नियमावली में अधिकृत किये गए व्यक्ति जैसे अध्यक्ष/ सचिव द्वारा ही आवेदन व समस्त पत्राचार किया जायेगा तथा आवेदनकर्ता के पदनाम सहित मोहर लगानी अनिवार्य है |
  3. आवेदन हेतु निर्धारित आवेदन-शुल्क 7500/- आनलाइन (गेटवे के माध्यम से) जमा करने के उपरान्त ही फार्म भरा जा सकेगा। जिसके उपरान्त एक ट्रांजेक्शन संख्या (Transaction No.) प्राप्त होगी।
  4. पूरा भरा हुआ फॉर्म ही Submit किया जा सकेगा, फॉर्म के साथ सभी संलग्नक Upload करना अनिवार्य है।
  5. फार्म Submit होने के उपरान्त 7 कार्य दिवस में शपथ पत्र की मूल प्रति एवं अन्य प्रपत्र की सत्यापित प्रतिलिपि परिषद कार्यालय में जमा करने पर ही आवेदन स्वीकार किया जायेगा।
  6. परिषद स्तर पर प्रपत्रों की जाँच के उपरान्त Online प्राप्त फॉर्म को Accept किया जायेगा जिसकी Reciept ईमेल तथा SMS द्वारा आवेदक को प्राप्त कराई जाएगी।
  7. 7 कार्य दिवस के अंदर शपथ पत्र की मूल प्रति एवं अन्य प्रपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतिलिपि प्राप्त न होने पर अथवा अपूर्ण पाए जाने पर आवेदन पत्र स्वतः निरस्त हो जायेगा।
  8. यदि आवेदन पत्र किसी भी कारण से निरस्त होता है तो आवेदन शुल्क किसी भी दशा में वापस नहीं किया जायेगा।
  9. रक्त केन्द्र के नाम में वालण्टरी/चैरिटेबल शब्द जोड़ना अनिवार्य है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को लाइसेंस हेतु आवेदन करते समय अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किये गये नाम से ही लाइसेंस हेतु आवेदन किया जायेगा ।
  10. किसी भी विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय राज्य रक्त संचरण परिषद् , उत्तर प्रदेश का होगा व सबको मान्य होगा।

मैंने सभी दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लिया है। मैं नियमों एवं शर्तों का पालन करुँगी/करूंगा।
I have carefully gone through the instructions given above and I shall abide by all terms and conditions.
Back To Top